भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पं.दीनदयाल परिसर के सामने स्थित नए कार्यालय परिसर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने विधि विधान से पूजा-अर्चना के साथ भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की।
पार्टी के नए कार्यालय परिसर में गणेश जी की प्रतिमा स्थापना के उपरांत आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेशवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान गणेश सभी का मंगल करें
प्रदेशवासियों के जीवन में सुख समृद्धि लाएं।इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री ब्रिजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, श्री सरदेंदू तिवारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चौधरी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नारायण सिंह कुशवाह,
प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा,
सोशल मीडिया विभाग
के प्रदेश संयोजक श्री अभिषेक शर्मा, आईटी विभाग के
प्रदेश संयोजक श्री अमन शुक्ला, मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री आशुतोष तिवारी, मध्यप्रदेश रोजगार एवं कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री किशन सूर्यवंशी,
श्री विकास विरानी, श्री विकास बोंद्रिया, श्री राहुल राजपूत, श्री सतीष विश्वकर्मा, श्री जगदीश यादव, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री सुनील पाण्डे, श्री राजेश हिंगोरानी,
श्री लीलेन्द्र मारण, श्री अजय पाटीदार, श्री राकेश शर्मा, श्रीमती वंदना पटेल, श्री सुनील चौहान, श्री प्रयागराज रघुवंशी, श्री गीत धीर, श्रीमती ममता मीणा सहित कार्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।